वेब डेस्क। पूरे देशभर में आज यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोना, चांदी, आभूषण, गाड़ी, बर्तन की खरीदारी की जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा और खरीदारी से व्यक्ति को धन-धान्य की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं इस साल धनतेरस की तिथि, पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त, महत्व. साथ ही जानेंगे कि इस दिन क्या खरीदें और क्या नहीं…
धनतेरस 2024 तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर हो रही है. वहीं, इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. ऐसे में धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा.
धनतेरस 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर शाम 6 बजकर 36 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 36 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा. ऐसे में धनपति कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा के लिए ये शुभ मुहूर्त रहेगा. साथ ही इस समय में खरीदारी करना भी बेहद शुभ रहेगा.
खरीदारी का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है. ये योग सुबह 6 बजकर 31 मिनट से कल सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस मुहूर्त में लोग खरीदारी कर सकते हैं. वहीं, सोना खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त 9 अक्टूबर शाम 6:32 से लेकर रात 08:14 बजे तक है.
वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त
इस बार धनतेरस पर वाहन खरीदने के लिए तीन शुभ मुहूर्त हैं.
पहला मुहूर्त- 10:41 से दोपहर 12:05 बजे तक.
दूसरा मुहूर्त- दोपहर 12:05 से 1:28 बजे तक.
तीसरा मुहूर्त- शाम 7:15 से रात 8:51 बजे तक.
कितने दीपक जलाना होता है शुभ?
धनतेरस के पर्व पर घर में 13 दीपक जलाए जाते हैं. इन दीयों को घर की अलग-अलग जगहों पर रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 13 दीपक जलाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है.
धनतेरस पर क्या खरीदें
धनेतरस पर सोना-चांदी, बर्तन, वाहन और कुबेर यंत्र आदि चीजें खरीदी जा सकती हैं.
धनतेरस पर झाड़ू खरीदना शुभ रहता है. कहा जाता है कि इससे मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.
धनतेरस के पावन अवसर पर आप धनिया खरीदकर घर जरूर लाएं.
धनतेरस पर क्या न खरीदें
इस दिन भूलकर भी लोहा या लोहे से बनी चीजें घर में नहीं लानी चाहिए.
एल्युमिनियम या स्टील से बनी चीजों को खरीदने से भी बचना चाहिए.
शीशे या कांच की बनी चीजें धनतेरस पर नहीं खरीदनी चाहिए.
प्लास्टिक की चीजें भी धनतेरस पर नहीं खरीदनी चाहिए इससे घर में बरकत नहीं होती है.
धनतेरस 2024 पूजा मंत्र
गणेश पूजा मंत्र: वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
धनपति कुबेर का पूजा मंत्र: ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं कुबेराय अष्ट-लक्ष्मी मम गृहे धनं पुरय पुरय नमः
माता लक्ष्मी का पूजा मंत्र: ऊँ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नम: