लखनऊ। Fraud: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ले महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।
Fraud: पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे
यह मामला तब सामने आया जब 24 मार्च को आरोपी महिला रश्मि ने खुद चार अन्य महिलाओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रश्मि ने आरोप लगाया कि नेहा गाडरू, अनामिका, प्रिया और हरजीत ने उसके घर से ब्लैंक चेक चोरी कर लिया और उसे गलत तरीके से इस्तेमाल किया।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान, रश्मि अपनी शिकायत के दावे को सही साबित नहीं कर पाई। जांच में खुलासा हुआ कि रश्मि ने किटी पार्टी के जरिए महिलाओं से करीब 18 लाख रुपये लिए, लेकिन वापस केवल 5 लाख रुपये ही किए। जब बाकी रकम मांगी गई, तो रश्मि ने उल्टा महिलाओं को फंसाने की धमकी देनी शुरू कर दी।
Fraud: लखनऊ में लग्जरी लाइफस्टाइल की आड़ में ठगी
ठगी करने वाली रश्मि सिंह लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित बाल विहार कॉलोनी में एक आलीशान कोठी में रहती है। उसके पास कई महंगी गाड़ियां हैं और वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। अपनी हाई-फाई लाइफस्टाइल के जरिए वह समाज में एक प्रभावशाली छवि बनाती है और बिजनेसमैन की पत्नियों को अपने जाल में फंसाती है।
Fraud: किटी पार्टी और गिफ्ट्स के जरिए विश्वास जीतने की चाल
रश्मि पहले महिलाओं से दोस्ती करती और अपने घर पर पार्टी में बुलाकर गिफ्ट्स देकर उनका विश्वास जीतती। धीरे-धीरे उसने इन महिलाओं को म्युचुअल फंड में निवेश का झांसा दिया। उसने कहा कि निवेश से उन्हें अच्छा मुनाफा होगा। उसकी किटी पार्टी में करीब 10 महिलाएं थीं, जिनसे उसने डेढ़ करोड़ रुपये ठग लिए।
Fraud: कैश लेन-देन और आत्महत्या की धमकी
ठगी का शिकार हुई हरजीत कौर ने बताया कि रश्मि केवल कैश में पैसे लेती थी और कभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं करती थी। अनामिका ने बताया कि जब पैसे वापस मांगने की बात आई, तो रश्मि आत्महत्या करने और उन्हें फंसाने की धमकी देने लगी। इस मामले में पुलिस जांच जारी है, और ठगी के इस बड़े रैकेट के और भी खुलासे होने की संभावना है।