चंडीगढ़ । kisaan aandolan : केंद्रीय मंत्रियों ने पंजाब के प्रदर्शनकारी किसानों के साथ रविवार को एक बार फिर बातचीत शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय किसान नेताओं से मिलने के लिए रविवार को दिल्ली हवाई अड्डे से चंडीगढ़ पहुंचे हैं।
बता दें कि किसानों और सरकार के बीच रविवार, 18 फरवरी को यह चौथे दौर की वार्ता हो रही है। इस दौरान वहां पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मुख्य सचिव अनुराग वर्मा और पुलिस महानिदेशक गौरव यादव भी मौजूद हैं। बैठक में किसानों की ओर से जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर समेत अन्य प्रमुख किसान नेता मौजूद हैं।