BreakingFeaturedक्राइमछत्तीसगढ़

KCG पुलिस ने पार्सल बम साजिश का भंडाफोड़: स्पीकर में छिपा 2 किलो IED बरामद, सात आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़–छुईखदान–गंडई, 16 अगस्त 2025।
KCG पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गंडई में पार्सल बम की साजिश का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने संदिग्ध पार्सल से 2 किलो का इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया, जिसे स्पीकर के अंदर छिपाकर रखा गया था। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

कैसे पकड़ा गया पार्सल बम?

गंडई के एक दुकान में संदिग्ध गिफ्ट पैक्ड पार्सल पहुंचा, जिस पर फर्जी इंडिया पोस्ट का लोगो और नकली पता अंकित था। पार्सल मानपुर (थाना गंडई) निवासी अफसार खान के नाम से आया था। संदेह होने पर प्राप्तकर्ता ने पुलिस को सूचना दी। बम स्क्वॉड की जांच में पाया गया कि ब्रांड-न्यू स्पीकर के अंदर 2 किलो IED फिट किया गया है।

 

स्पीकर में छुपी थी मौत की मशीन

तकनीकी जांच में खुलासा हुआ कि विस्फोटक तब सक्रिय होता जब स्पीकर को बिजली से जोड़ा जाता। जैसे ही प्लग-इन किया जाता, करंट डिटोनेटर तक पहुंचकर धमाका करता। स्पीकर का बाहरी आवरण छर्रों में बदलकर चारों ओर तबाही मचाता।

 

हत्या की साजिश और अवैध विस्फोटक नेटवर्क

जांच में सामने आया कि यह साजिश अफसार खान की हत्या के लिए रची गई थी। साथ ही दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान से अवैध तरीके से लाए गए विस्फोटकों के सप्लाई नेटवर्क का भी इस्तेमाल किया गया।

आरोपी विनय वर्मा ने ऑनलाइन ट्यूटोरियल देखकर यह IED तैयार किया। परमेंश्वर वर्मा ने जेलाटिन खरीद के लिए नकद ₹6,000 दिए। गोपाल वर्मा ने डिलीवरी में मदद की। खिलेश वर्मा ने फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और पता तैयार किया। घासीराम वर्मा ने सप्लायर्स गोपाल सतनामी और दिलीप धिमर से विस्फोटक मंगवाए।

 

बरामदगी और छापेमारी

पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए:

2 किलो IED (स्पीकर में छिपा)

60 जिलेटिन स्टिक

2 डिटोनेटर

फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो और एड्रेस वाली सामग्री

 

गिरफ्तार आरोपी

1. विनय वर्मा (20), कुसमी, थाना खैरागढ़

2. परमेंश्वर वर्मा (25), चीचा, थाना लिटिया, दुर्ग

3. गोपाल वर्मा (22), कुसमी, थाना खैरागढ़

4. घासीराम वर्मा (46), केसला, थाना खैरागढ़

5. दिलीप धिमर (38), मात्रा, थाना नंदिनी नगर अहिवारा

6. गोपाल खेलवार, पथरिया, थाना नंदिनी नगर अहिवारा

7. खिलेश वर्मा (19), बाजार अतरिया, थाना खैरागढ़

 

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, विस्फोटक अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस अवैध विस्फोटक आपूर्ति श्रृंखला में शामिल अन्य लोगों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button