
कोरबा। स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक और ग्रंथपाल पदों पर संविदा भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई है। कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष, स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालन एवं प्रबंधन समिति, कोरबा द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक /अंग्रेजी माध्यम/स्था./2024-25/5559, दिनांक 11.11.2024 के तहत इन पदों के लिए भर्ती की गई थी।
कार्यालयीन आदेश क्रमांक 6067/स्था./संविदा/सेजेस/2025-26, दिनांक 04.11.2024 के अनुसार 07.10.2025 को शिक्षक (विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, कला), कंप्यूटर शिक्षक और ग्रंथपाल पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार आयोजित किया गया था।
चयन समिति द्वारा विषयवार अंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची को अनुमोदन उपरांत प्रकाशित कर दिया गया है। अभ्यर्थी सूची का अवलोकन कार्यालयीन सूचना पटल तथा जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.korba.gov.in पर कर सकते हैं।