
Kasganj murder case: कासगंज (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दिल दहला देने वाला मर्डर केस सामने आया है. जहां 9 बच्चों की मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामाला पटियाली थाना क्षेत्र के भरगेन गांव का है। दरअसल यहां एक बंद पड़े ईंट भट्ठे से युवक का शव बरामद हुआ था। युवक मजदूरी करता था। मृतक की पहचान कायमगंज निवासी रतिराम नट के रूप में हुई जो मजदूरी करने के लिए वो भरगेन गांव में गया था।
Kasganj murder case: अपने 9 बच्चों को छोड़ फरार हो गई रीना
इधर हत्या को अंजाम देने के बाद रीना अपने नौ बच्चों को पीछे छोड़कर फरार हो गई। घटनास्थल पर एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती, सीओ पटियाली और फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। मामले की जांच में जो सच्चाई सामने आई, वो उसने इलाके में सनसनी फैला दी।
Kasganj murder case: पुलिस के अनुसार रतिराम की पत्नी रीना के हनीफ नामक युवक के साथ अवैध संबंध में थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से मनमुटाव और झगड़े चल रहे थे। इन्हीं मतभेदों के चलते रीना और हनीफ ने हत्या की साजिश रची और एक सुनसान ईंट भट्ठे पर रतिराम को मौत के घाट उतार दिया।