Featuredदेशसामाजिक

राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर करणी सेना का हमला, टायर-पत्थर फेंके, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

 

अलीगढ़। Karni Sena attacked convoy of SP MP Ramji Lal Suman: राणा सांगा को लेकर बयान के बाद से करणी सेना के निशाने पर आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर अलीगढ़ में रविवार को हमला कर दिया गया। करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन के काफिले पर गोभाना टोल प्लाजा के पास हमला किया है। उनके काफिले में शामिल गाड़ियों पर टायर और पत्थर फेंके गए। इससे कई गाड़ियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Karni Sena attacked convoy of SP MP Ramji Lal Suman: बता दें, करणी सेना ने पहले ही रामजी लाल सुमन के काफिले पर हमले की धमकी दी थी। इसके बाद भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि जब तक राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर राम जी लाल सुमन माफी नहीं मांगते हैं, इसी तरह से हमले जारी रहेंगे।

Karni Sena attacked convoy of SP MP Ramji Lal Suman: सपा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार को आगरा से बुलंदशहर जा रहे थे। उन्हें अलीगढ़ होते हुए बुलंदशहर जाना था। उनके काफिले में करीब 25 गाड़ियां शामिल थी। दोपहर करीब दो बजे गोभाना टोल प्लाजा से काफिला निकलते ही करणी सेना से जुड़े क्षत्रिय समाज के युवकों ने उनके काफिले पर टायर और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पत्थर लगने से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। गाड़ियां तेज रफ्तार से निकलने लगी तो आगे जाकर आपस में भी टकरा गईं।

 

Karni Sena attacked convoy of SP MP Ramji Lal Suman: माफी नहीं मांगेंगे तो ऐसा होता रहेगा

करणी सेना ने पहले ही सुमन पर अलीगढ़ से गुजरते समय हमले की धमकी दी थी। हमले के बाद करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ने कहा कि रामजी लाल सुमन हमारे महापुरुषों के खिलाफ गलत बयान दे रहे हैं। वह जिस तरह से ललकार रहे हैं उससे लोगों में आक्रोश बना हुआ है। अगर यह हमला गलत है तो वह जिस तरह से बोल रहे हैं क्या वह सही है? दुर्गेश ने कहा कि उन्होंने जिस तरह से हमारे महापुरुषों के लिए भाषा का इस्तेमाल किया है वह माफी मांग लें। चेतावनी दी कि जब तक माफी नहीं मागेंगे हमारा विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button