
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार (18 मई, 2025) को हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि पहलगाम में जब आतंकी हमला हुआ था तब ज्योति पाकिस्तान के हाई कमीशन के दानिश के संपर्क में थी.
उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस को सेंट्रल एजेंसी से इनपुट मिला था, जिसके आधार पर हमने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया. वो कई बार पाकिस्तान जा चुकी है, चीन भी गई है. फिलहाल उसे 5 दिन की रिमांड पर रखा गया है. सोशल मीडिया पर जो उसके वीडियो हैं उसके मुताबिक, पहलगाम आतंकी हमले से 3 महीने पहले श्रीनगर गई थी. इस दौरान पहलगाम में भी घूमने पहुंची थी. पुलिस तमाम एंगल पर जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क में बने हुए हैं.
पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी ज्योति
पुलिस अधिकारी ने यह भी खुलासा किया कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के दौरान भी ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थी. ये तनाव भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ गया था. इतना ही नहीं पहलगाम हमले से पहले वह पाकिस्तान में थी और अगर इसको लेकर कोई संबंध है तो उसे स्थापित करने के लिए जांच की जा रही है.
इन धाराओं में दर्ज हुआ ज्योति मल्होत्रा पर केस
ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी करने और पाकिस्तानी गुर्गों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति बनने के बाद इस सप्ताह हरियाणा से यह तीसरी गिरफ्तारी है. हिसार की रहने वाली मल्होत्रा को पाकिस्तानी गुर्गों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने की बात कबूल करने के बाद गिरफ्तार किया गया. उस पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 5 के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 152 के तहत मामला दर्ज किया गया है.