Featuredकोरबाक्राइमपुलिस

KORBA: थाने से आधे किमी की दूरी पर चल रहा था कबाड़ का दुकान.. SP की फटकार के बाद टीआई को आया ध्यान, फिर…

कोरबा। बाकी मोंगरा थाना के महज आधे किमी की दूरी पर कबाड़ का दुकान चल रहा था। जब पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी ने थाना प्रभारियों को लगाई फटकार तो तब टीआई तेज यादव को कबाड़ संचालिका का ध्यान आया, फिर कबाड़ दुकान को सील कर स्क्रेब जब्त किया गया।

 

 


बता दें कि बांकी मोंगरा थाना के ठीक आधे किमी की दूरी पर श्रीमती किरण साहू का कबाड़ दुकान संचालित है। अफसरो के आशीर्वाद से चल रहे कबाड़ दुकान से प्रतिदिन एक गाड़ी कबाड़ बिलासपुर भेजने की पुष्टि है। बाउजूद इसके थानेदार को कारोबार की भनक न हो यह हो नही सकता। एनपीजे को मिले इनपुट की माने तो एसपी सिद्दार्थ तिवारी को अवैध कबाड़ की सूचना मिली तो थानेदार को फटकार लगाई। तब जाकर आज कबाड़ कारोबार पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया है।

 

मुखीबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

 

पुलिस विभाग से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसईसीएल हॉस्पीटल रोड बांकीमोंगरा में संचालित अवैध कबाड़ दुकान संचालिका किरण साहू की कबाड़ दूकान में रेड कार्यवाही किया जो उपरोक्तानुसार सम्पत्ति पाई गई। दुकान संचालिका के द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाये जाने पर जप्त किया गया है उक्त आरोपिया कबाड़ दूकान संचालिका एवं उनके पुत्र विकास साहू, आकश साहू के विरूद्ध चुराई हुई सम्पत्ति खरीदने बिक्री करने की पूर्व अपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिस पर चालानी कार्यवाही हुई है। उसके बाद भी दूकान संचालिका के द्वारा इस कार्य में लिप्त होकर चुराई हुई अपराध से संबंधित सम्पत्ति की खरीद फ़रोत में लगी हुई है ।जो अपने घर के बगल में ही कबाड़ दूकान संचालित कर सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों को खरीदी बिक्री करने पूर्ण रूप से अपने परिवार के साथ मिलकर संचालित कर रही है। इन दशाओं में अवैध कबाड़ दूकान संचालिका की अवैध कार्यों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी के द्वारा अवैध कबाड़ दूकान को सीलबंद किया गया है।

 

ये समान हुए जब्त

1. स्कुटर क. सीजी 12 – 0109
2. लेडिस सायकल पायल कंपनी का
3. लोहे का सरिया 8 एमएम, 10 एमएम जुमला वजनी लगभग 35 क्विंटल
4. लोहे, एल्युमिनियम का दरवाजा सेट
5. सायकल फेम
6. लाल रंग प्लेजर स्कुटी बिना नंबर बिना इंजन
7. लोहे का प्लेट 06 नग
8. लोहा टीना कबाड़ सामान लगभग 15 क्विंटल जुमला कीमती 85500 लगभग
9. अपराध में प्रयुक्त 02 नग लोहा कटर, 03 नग इलेक्ट्रानिक तराजू बड़ा, 02 नग ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button