Uncategorized
आईटी की बड़ी कार्रवाई : 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली कंपनी पर छापा, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खंगाल रही टीम
![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/Jai_Ambe_Emergency_Services_1739362722-780x470.webp)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को विभाग की टीम ने 108 एंबुलेंस सेवा संचालित करने वाली जय अंबे इमरजेंसी सर्विसेस के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
आज सुबह 8- 10 अधिकारियों की टीम कंपनी के अवंती विहार स्थित ऑफिस के अलावा घर समेत कई ठिकानों पर पहुंची। टीम दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस की जांच कर रही है।