तेज़ आवाज़ में बज रहा था ‘नशे में झूम लें’, अचानक पहुंचीं SDM, जब्त हुआ DJ
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजे और लाउडस्पीकर पर सख्त कार्रवाई के निर्देश के बावजूद शुक्रवार देर रात एक समारोह में तेज़ आवाज़ में गाना बजाया जा रहा था। शिकायत मिलने पर SDM अर्चना शर्मा मौके पर पहुंचीं और डीजे को जब्त कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के मुताबिक जब एसडीएम पहुंची तो ‘नशे में झूम लें’।।। गाना खूब तेज आवाज में बज रहा था। इस दौरान एसडीएम ने पूछा की तेज आवाज में डीजे क्यों बजा रहे हो। इसके बाद डीजे को जब्त करते हुए एसडीएम ने कार्रवाई की।
महिला बीजेपी नेता के घर हो रहा था समारोह
दरअसल, पूरा मामला राजधानी भोपाल के नेहरू नगर पहाड़ी क्षेत्र में एक महिला बीजेपी नेता के घर है। जहां मेहंदी रस्म में तेज आवाज में गाना बज रहा था। इसकी शिकायत एसडीएम अर्चना शर्मा को मिली थी। इसके बाद वे कार्रवाई करने मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची एसडीएम अर्चना ने पूछा कि कि कलेक्टर साहब के निर्देश हैं। तेज आवाज में डीजे क्यों बजा रहे हैं?
“मैं विधायक जी की कार्यकर्ता हूं…”
एसडीएम को देखकर एक महिला सामने आई। महिला ने कहा – मैं आशा वाल्मिकी। विधायक भगवानदास सबनानी की कार्यकर्ता हूं। मंडल महामंत्री भी हूं। इस पर एसडीएम अर्चना शर्मा ने कहा- जब आपको पता था कि 10 बजे के बाद नहीं बजना चाहिए तो क्यों बजाया? दोनों के बीच बातचीत के बाद डीजे जब्त कर लिया गया। इस पूरे मामले में केस भी दर्ज कराया जाएगा।
भोपाल में DJ और लाउडस्पीकर पर सख्ती जारी
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) को लेकर राजधानी भोपाल में मीटिंग हुई। इस दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने भोपाल में डीजे और लाउडस्पीकर पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद से तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की जा रही है। एसडीएम टीमें लेकर मैदान में उतर गए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं। गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, एमपी नगर एसडीएम एलके खरे, कोलार एसडीएम रविशंकर राय, हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया और टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए टीमें भी बनाई हैं।