बेरुत। Israel Lebanon Attack: लेबनान के नगरपालिका भवन पर इजरायल ने भीषण हमला कर दिया। इस अटैक में मेयर समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 43 लोग घायल हो गए। लेबनान के चिकित्सा और सैन्य सूत्रों के अनुसार, लेबनान में नबातीह नगरपालिका की इमारतों को इजरायली सेना (IDF) ने निशाना बनाया। इजरायली हवाई हमले में मेयर सहित 6 लोग मारे गए और 43 अन्य घायल हो गए।
Israel Lebanon Attack: समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में बताया कि इजरायल के एक लड़ाकू विमान ने नाबातीह नगरपालिका भवन और नगर निगम संघ के भवन पर हवा से जमीन पर मार करने वाली चार मिसाइलें दागीं। इस हमले में मेयर अहमद काहिल और नगरपालिका के कई सदस्य मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इसके अलावा इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।
लेबनान में अब तक 2,350 लोगों की मौत
Israel Lebanon Attack: बता दें कि बीते 23 सितंबर से इजरायली सेना हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर लगातार हवाई हमले कर रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह और इजरायली संघर्ष की शुरुआत के बाद से लेबनान पर हुए हवाई हमलों में 2,350 लोगों की जान गई है, जबकि घायलों की संख्या 10,906 हो गई है।