Featuredखेलदेश

IPL 2025:जोश में होश खो बैठे पंजाब के प्लेयर, शर्मनाक हार… बुरी तरह भड़के पंजाब के कप्तान अय्यर, इनके सिर पर फोड़ दिया ठीकरा

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रनों से हरा दिया. IPL 2025 सीजन में यह पंजाब किंग्स (PBKS) की पहली हार थी. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम इस हार के बाद IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है. पंजाब किंग्स (PBKS) की इस शर्मनाक हार के बाद टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी नाराजगी और निराशा जाहिर की है.

बुरी तरह भड़के पंजाब के कप्तान अय्यर

 

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स से मिली 50 रन की हार के बाद स्वीकार किया कि वे रणनीति के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. भारत के उभरते हुए स्टार यशस्वी जायसवाल (67 रन) ने समय पर फॉर्म में वापसी करते हुए बल्ले से कमाल दिखाया, जिसके बाद जोफ्रा आर्चर (25 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से शिकस्त दी.

श्रेयस अय्यर ने इनके सिर पर फोड़ दिया ठीकरा

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस शर्मनाक हार का ठीकरा अपने गेंदबाजों के सिर पर फोड़ा है. मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम उन्हें 180-185 रन तक रोकना चाहते थे, क्योंकि यह लक्ष्य हम हासिल कर सकते थे, लेकिन हमने कुछ अतिरिक्त रन दे दिए. हम अपनी योजनाओं के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. यह हार सीजन की शुरूआत में मिली है.’

‘हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे’

श्रेयस अय्यर ने कहा, ‘हम अच्छी साझेदारियां बना सकते थे, लेकिन हम ज्यादा आक्रामक होकर खेलने लगे. इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे.’ बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शनिवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रनों से हरा दिया. IPL 2025 सीजन में यह पंजाब किंग्स (PBKS) की पहली हार थी. पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम इस हार के बाद IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है.

राजस्थान रॉयल्स ने 205 रन का स्कोर खड़ा किया

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. यशस्वी जायसवाल की शानदार पारी ने राजस्थान को मजबूती दी, उन्होंने 45 गेंदों में 67 रन बनाकर टीम को एक अच्छा आधार दिया. इसके अलावा संजू सैमसन ने 26 गेंदों में 38 रन और रियान पराग ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाकर टीम के स्कोर को और बढ़ाया. आखिरी में ध्रुव जुरेल ने मात्र 5 गेंदो में एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाकर पंजाब को 200 रन के पार पहुंचने में मदद की.

नेहल और मैक्सवेल ने 88 रन जोड़े

राजस्थान रॉयल्स (RR) द्वारा मिले 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम शुरू से ही दबाव में नजर आई. राजस्थान के गेंदबाजों ने शुरुआत में ही पंजाब के शीर्ष क्रम को ध्वस्त कर दिया. 6.2 ओवर तक पंजाब ने 43 रन पर चार विकेट खो दिए थे, जिससे उनकी स्थिति काफी कमजोर हो गई. नेहल वढेरा और ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी की और पंजाब का स्कोर 131 रन तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए, जिससे पंजाब की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

नेहल वढेरा ने 62 रन बनाए

अंत में पंजाब ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बनाए और राजस्थान को 50 रन से जीत मिली. पंजाब की ओर से निहाल वढेरा ने 41 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 62 रन बनाए. इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने चार मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई. वहीं, पंजाब की टीम चार अंक के साथ चौथे स्थान पहुंच गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button