
India banned Pakistani news channels: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर पाबंदी लगा दी है। इन चैनलों में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर और आरजू काजमी जैसे कई बड़े यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। साथ ही कई प्रमुख मीडिया हाउस के यूट्यूब चैनलों पर भी भारत में रोक लगा दी गई है। इसके अलावा आतंकवादियों को ‘उग्रवादी’ कहे जाने पर बीबीसी को पत्र भेजा गया है।
India banned Pakistani news channels: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर में पिछले हफ्ते 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी घटना के बाद भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए पाकिस्तान के कई यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
India banned Pakistani news channels: पाकिस्तान के जिन 16 यूट्यूब चैनलों पर रोक लगाई गई है, इसमें शोएब अख्तर के चैनल के अलावा वहां के कई बड़े मीडिया हाउस के यूट्यूब चैनल भी शामिल हैं। डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, बोल न्यूज, रफ्तार टीवी, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज, समा स्पोर्ट्स और उजैर क्रिकेट प्रमुख हैं।