Featuredदेशराजनीतिसामाजिक

इंडी गठबंधन: विपक्ष का राहुल से भरोसा उठा! ममता या उद्धव को नेता बनाने की मांग, जानें क्या बोलीं दीदी

नई दिल्ली। Indi alliance: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर अपना दावा ठोंका है। कांग्रेस इस दावे से असहज हो गई है लेकिन समाजवादी पार्टी और शरद पवार की एनसीपी ने ममता के नाम का समर्थन किया है। इस बीच पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने भी अपनी राय व्यक्त की है। उनका कहना है कि अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे लाते हैं, तो यह गठबंधन निश्चित रूप से सफल होगा।

 

Indi alliance: उन्होंने ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे को इंडिया गठबंधन के लिए सबसे अच्छा नेता माना है। मलिक का यह बयान ने ममता बनर्जी को एक मजबूत और प्रभावशाली नेता के तौर पर पहचाना है। उनका यह यह बयान ऐसे समय में आया है जब इंडिया गठबंधन के विभिन्न दल अपने नेतृत्व और चुनावी रणनीतियों पर विचार कर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने ममता और उद्धव ठाकरे दोनों को इस गठबंधन के लिए उपयुक्त नेता बताया।

 

Indi alliance: क्या बोले सत्यपाल मलिक

उन्होंने कहा, आज के समय में इंडिया गठबंधन के लिए सबसे मजबूत नेता कोई है तो वह ममता बनर्जी हैं। अगर इंडिया गठबंधन के सभी दल ममता बनर्जी को अपने नेता के रूप में आगे आने दें तो यकीनन इंडिया गठबंधन सफल होगा। इंडिया गठबंधन के लिए सबसे अच्छे नेता ममता और उद्धव हैं।’

 

Indi alliance: ममता बनर्जी ने उठाया था सवाल

बता दें कि शुक्रवार को ममता बनर्जी ने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। टीएमसी प्रमुख ने विपक्षी गठबंधन के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया था। उन्होंने मौका मिलने पर इसकी कमान संभालने के अपने इरादे का संकेत दिया।

ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे के नेतृत्व के साथ दोहरी जिम्मेदारी संभालने में सक्षम होंगी। उन्होंने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैंने ‘इंडिया’ गठबंधन का गठन किया था, अब इसे प्रबंधित करना मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर निर्भर है।

Indi alliance: मौका मिला तो संभालूंगी जिम्मेदारी

पश्चिम बंगाल की सीएम ने आगे कहा कि अगर वे यह नहीं कर सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस यही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख को देखते हुए वह गठबंधन का प्रभार क्यों नहीं ले रही हैं, बनर्जी ने कहा कि यदि अवसर दिया गया तो मैं इसका सुचारू संचालन सुनिश्चित करूंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button