Featuredखेलदेश

IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज, जानें कहां कितने बजे खेला जाएगा मैच

नागपुर। IND vs ENG 1st ODI: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे आज दोपहर 1.30 बजे से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में 4-1 की जीत से भारतीय टीम उत्साहित है और उसी प्रदर्शन को यहां भी जारी रखना चाहेगी।

IND vs ENG 1st ODI: भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान विराट कोहली फॉर्म में नहीं है। दोनों दिग्गज बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ही बैटर रणजी ट्रॉफी में खेले, लेकिन उनके बल्लों से रन नहीं निकले।

IND vs ENG 1st ODI: लिहाजा उन पर रन बनाने का अधिक दबाव होगा। दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह की गैर-मौजूदगी में भारत की तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी संभालेंगे। उनके साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा भी रहेंगे।

IND vs ENG 1st ODI: चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। 2023 वनडे विश्वकप में विराट कोहली ने 765 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने 597 रन स्कोर किए थे। अब उनकी उम्मीदें फिर से उसी फॉर्म को दोहराने की हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11: बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button