
कोरबा। जिला पंचायत कोरबा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भृत्य पद के लिए पात्र अभ्यर्थियों की अंतरिम सूची में फाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी वर्कर को पत्र घोषित किए जाने पर अभ्यर्थी” दीपक महंत ने कलेक्टर के नाम लिखित में आपत्ति दर्ज कराई है।
आपत्ति में कहा गया है कि विभाग के प्रेस विज्ञाप्ति क्रमांक 994 कोरबा, दिनांक 15 मई 2026 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत आपके कार्यालय में भृत्य पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
उक्त विज्ञापित पद के पात्र अभ्यार्थियों के अंतरिम सूची में सफाई कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी वर्कर, को भी पात्र सूची में लिया गया है, जबकि विज्ञापित पद नृत्य का है। आपत्ति में कहा गया है कि विज्ञापित पद के अनुरूप ही अनुभव वाले को मान्य/पात्र किया जाए।