SP-ASP की विदाई में जमकर नाचे पुलिसकर्मी, 3 किलोमीटर तक ढोल-नगाड़ों की धुन पर निकाला गया जुलूस
दौसा। पुलिस विभाग में सोमवार को एक अद्वितीय दृश्य देखा गया, जब एसपी रंजीता शर्मा और एएसपी लोकेश सोनवाल के तबादले के मौके पर उन्हें शाही ठाठ-बाट से विदाई दी गई। यह विदाई समारोह शहर में एक ऐतिहासिक घटना बन गई, क्योंकि पुलिसकर्मियों और शहरवासियों ने मिलकर इस दिन को यादगार बना दिया।
विदाई समारोह के अंतर्गत पुलिसकर्मियों ने विशेष रूप से बग्घी और खुली जीप की व्यवस्था की थी। 3 किलोमीटर तक ढोल-नगाड़ों की धुन पर जुलूस निकाला गया। एसपी रंजीता शर्मा ने खुली जीप में बैठकर जुलूस में हिस्सा लिया, जबकि एएसपी लोकेश सोनवाल बग्घी में सवार हुए। जुलूस की शुरुआत कोतवाली से हुई और यह कलेक्ट्रेट तक पहुंचा। जुलूस के दौरान दोनों आईपीएस अधिकारियों को फूलों की माला पहनाई गई और शहरभर में उनके सम्मान में नारे लगाए गए।
जुलूस में पुलिसकर्मी, अधिकारी और गणमान्य नागरिक शामिल हुए, जिन्होंने दोनों अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। एसपी रंजीता शर्मा को उनके छोटे से कार्यकाल में किए गए कार्यों के लिए जबरदस्त सराहना मिली। उनकी कार्यशैली को लेकर लोगों में सकारात्मक प्रभाव था, जिससे वे पुलिस विभाग में एक प्रेरणा बन गईं।