
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तबादला सूची में चंबल रेंज के आईजी और डीआईजी के साथ-साथ कटनी और दतिया के पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के नाम भी शामिल हैं। इस सूची में 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी सचिन अतुलकर को चंबल रेंज का नया इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) नियुक्त किया गया है, जबकि सुनील कुमार जैन को चंबल रेंज का डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) बनाया गया है। यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।
देखें लिस्ट-