Korba News : यहां 1, 2 नहीं चार बार खराब हुई EVM, मतदाताओं को उठानी पड़ी परेशानी

कोरबा। छत्तीसगढ़ में 10 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए मतदान जारी है, जहां मतदाता उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में तकनीकी खामी के कारण मतदाताओं को असुविधा का सामना करना पड़ा।
कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 स्थित वीर सावरकर भवन में ईवीएम बार-बार खराब होने से मतदान बाधित होता रहा। सुबह से अब तक मशीन चार बार खराब हो चुकी है, जिसे हर बार ठीक कर मतदान प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई। मशीन में आ रही गड़बड़ी के कारण मतदाता परेशान नजर आए।
सूत्रों के अनुसार, ईवीएम में तकनीकी खामी के चलते नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए वोट डालने पर पार्षद पद का बटन दबना बंद हो रहा था, जिससे मतदाताओं को अपनी पसंदीदा उम्मीदवार चुनने में मुश्किल हुई। समस्या की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और ईवीएम को दुरुस्त किया गया, जिसके बाद मतदान फिर से शुरू हुआ।