BreakingFeaturedकोरबाक्राइमपुलिस

न्यूज पॉवर जोन की खबर का असर, BCPP में चोरी करने वाले सुरक्षा गार्ड के साथ खरीददार गिरफ्तार,दर्री पुलिस ने की कार्यवाहीं

नाबालिकों से बीसीपीपी प्लांट दर्री मे चोरी कराने वाले सुरक्षागार्ड एवं चोरी के सामानों को खरीदने वाला कबाडी दुकान के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

कोरबा। नाबालिकों से बीसीपीपी प्लांट दर्री मे चोरी कराने वाले सुरक्षागार्ड एवं चोरी के सामानों को खरीदने वाला कबाडी दुकान के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें इस खबर न्यूज पॉवर जोन ने अपने साप्ताहि​क कालम कटाक्ष में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Another list of IAS transfers: थानेदार और अवैध कारोबार,महादेव सट्टा ऐप की शैली में वन विभाग भी ले रहा खाता..बीजेपी नेता के घर जीएसटी की रेड और वेट,सीमेंट के खेल में मुनाफे का जोड़…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार मिश्रा ने आज थाना दर्री में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 5 सितंबर को बीसीपीपी प्लांट दर्री में 100 किलोग्राम वजन का लोहे का स्क्रैप चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षकसिद्धार्थ तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। थाना प्रभारी दर्री किरण गुप्ता और उनकी टीम ने मामले की गंभीरता से जांच की।

गिरफ्तार आरोपियों में बादल कुमार सारथी और सतीश यादव ने सुरक्षागार्ड कोमलपाटी नागराज और अन्य आरोपियों के नाम लिए, जिन्होंने नाबालिकों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। कबाड़ी संचालक जन्नू कुर्रे से पूछताछ के बाद पुलिस ने फर्टिलाइज़र के जंगल में छुपाए गए 60 किलोग्राम स्क्रैप को बरामद किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपियों में जन्नू प्रसाद कुर्रे, निवासी: नीलगिरी बस्ती, कोमलपाटी नागराज निवासी: लाटा जमनीपाली,निवासी: जेलगांव चौक जमनीपाली, सतीश यादव निवासी: श्यामनगर लाटा,बादल कुमार सारथी निवासी: ग्राम जटगा चौकी जटगा शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक किरण गुप्ता, सउनि संतोष कुमार ताण्डी, सउनि सिमसोन मिज आर. अशोक चौहान, सरोज साहू, और चंद्रविजय चंद्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button