Featuredदेशसामाजिक

IMF Approves Loan To Pakistan: भारत के विरोध के बावजूद पाकिस्तान को मिल गई भीख, आईएमएफ ने दे दिया 8,500 करोड़ का लोन

IMF Approves Loan To Pakistan: नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले पर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईएमएफ (इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड – IMF) ने देर रात आईएमएफ की मीटिंग में पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर्स (करीब 8,500 करोड़ रुपये) के लोन को मंजूरी दे दी गई है। यह फैसला भारत के विरोध के बावजूद लिया गया।

IMF Approves Loan To Pakistan: पाकिस्तान को लोन दिए जाने के फैसले पर हुई वोटिंग में भारत ने वोट नहीं दिया, क्योंकि आईएमएफ लोन को ग्रीन सिग्नल देने के लिए होने वाली वोटिंग में ‘नहीं’ का ऑप्शन उपलब्ध नहीं होता। आईएमएफ ने लचीलापन और स्थिरता सुविधा के तहत एक व्यवस्था के लिए अधिकारियों के उस अनुरोध को भी मंजूरी दे दी, जो लगभग 1.4 बिलियन डॉलर्स (11,000 करोड़) की पहुंच के साथ प्राकृतिक आपदाओं से बचाव में पाकिस्तान के प्रयासों का समर्थन करेगी।

 

IMF Approves Loan To Pakistan: भारत के विरोध के बावजूद पाकिस्तान को मिला लोन

भारत के प्रतिनिधि ने आईएमएफ की मीटिंग में पाकिस्तान को लोन न दिए जाने की सभी दलीलें दी और बताया कि कैसे पाकिस्तान इस फंडिंग का इस्तेमाल आतंकवाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेगा। हालांकि भारत के विरोध के बावजूद आईएमएफ ने पाकिस्तान को लोन दिया, जिसका देशभर में जमकर विरोध हो रहा है। भारत ने यह भी कहा कि पाकिस्तान लंबे समय से आईएमएफ से भीख मांगने वाले देशों में से एक रहा है और आईएमएफ के नियमों को लागू करने के मामले में भी उसका ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button