Featuredछत्तीसगढ़राजनीतिसामाजिक

छत्तीसगढ़ में विभागों के लिए जारी किया बजट, खर्च करने के लिए बनाए ये नियम, देखें वित्त सचिव के निर्देश

रायपुर। CG Budget Allocation Financial Year 2025-26: छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट आवंटन जारी कर दिया है। वित्त सचिव मुकेश बंसल ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश में सरकार ने पहली छमाही में 40% और दूसरी में 60% खर्च का नियम बनाया है।

CG Budget Allocation Financial Year 2025-26: विभागों के लिए खर्च की सीमा तय

1.सरकार ने पहली छमाही (First Half) में 40% और दूसरी छमाही (Second Half) में 60% बजट खर्च (Budget Expenditure) करने का नियम बनाया है।

2.पहली तिमाही (First Quarter) में 25% बजट खर्च (25% Budget Expenditure) होगा।

3.दूसरी तिमाही (Second Quarter) में 15% खर्च (15% Expenditure) निर्धारित किया गया है।

4.तीसरी तिमाही (Third Quarter) में 25% और चौथी तिमाही (Fourth Quarter) में 35% खर्च (35% Expenditure) होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button