
रायपुर। IFS Promotion : राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा (IFS) के पांच अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षकों (APCCF) को प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) के पद पर पदोन्नति दी है। यह फैसला वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने लिया है, जिसके तहत कौशलेन्द्र कुमार, आलोक कटियार, अरुण कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्रा और प्रेम कुमार को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पदोन्नति का आदेश विभाग के अवर सचिव डीआर चन्द्रवंशी ने जारी किया।