
बीजापुर, 02 जुलाई। IED Blast Breaking : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की हिंसा ने एक बार फिर आम नागरिकों की जान को निशाना बनाया है। जिले में एक तरफ प्रेशर IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने एक अन्य ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों घटनाएं मंगलवार देर शाम की हैं और नक्सल प्रभाव वाले सिराकोंटा-दम्पाया और उसुर थाना क्षेत्र में घटित हुईं।
सिराकोंटा-दम्पाया जंगल में IED ब्लास्ट
बीजापुर जिले के मद्देड़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मोटलागुड़ा निवासी विशाल गोटे (32 वर्ष) मंगलवार शाम जंगल में फुटु (जंगल उपज) संग्रह के लिए गया था। जब वह सिराकोंटा और दम्पाया के मध्य जंगल क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी जमीन में नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाई गई प्रेशर IED की चपेट में आ गया। विस्फोट इतना तेज था कि विशाल के पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।
पहले उसे मद्देड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज दिया गया। इसके बाद जिला अस्पताल बीजापुर और फिर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज (मेकाज) रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
उसुर क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की
एक अन्य घटना में बीजापुर जिले के उसुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। फिलहाल मृतक की पहचान उजागर नहीं की गई है। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, मौके पर टीम रवाना कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।
सूत्रों के अनुसार, ग्रामीण पर “पुलिस मुखबिरी” का आरोप लगाकर नक्सलियों ने यह वारदात की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आमजन के लिए प्रशासन की अपील
दोनों घटनाओं के बाद प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि:
-
जंगलों में आने-जाने के दौरान सावधानी बरतें
-
किसी भी संदिग्ध वस्तु, जमीन में गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना निकटतम पुलिस थाना या सुरक्षा बलों को दें
-
अनजान मार्गों और जंगल के निर्जन हिस्सों से बचना जरूरी है
बढ़ रही है नक्सलियों की बौखलाहट?
विशेषज्ञों का मानना है कि सुरक्षा बलों के दबाव और लगातार सर्च ऑपरेशन के चलते नक्सली अब आम लोगों को टारगेट कर रहे हैं। IED ब्लास्ट और हत्या की यह दोहरी वारदात बताती है कि वे दहशत फैलाकर अपना वर्चस्व दिखाना चाहते हैं।
सरकार और प्रशासन का बयान
छत्तीसगढ़ सरकार ने घायल को बेहतर इलाज की गारंटी दी है और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। “नक्सल हिंसा किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुरक्षा बलों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।”