
न्यूज डेस्क। कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चला आ रहा पारिवारिक विवाद गहराता जा रहा है और उनके तलाक का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है.
भानवी सिंह ट्वीट कर लगाए गंभीर आरोप
रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने X हैंडल पर ट्वीट कर दावा किया है कि उनके केस में एक अनजान वकील ने बगैर वकालतनामा दाखिल किए और बगैर उनकी जानकारी के बहस की. भानवी सिंह ने कहा कि इस तरह की हरकत न केवल गैरकानूनी है बल्कि एक गहरी साजिश का हिस्सा है. अनजान वकील ने वॉयस रिकॉर्डिंग में साफ कबूल किया है कि ऐसा उन्होंने एडवोकेट महेंद्रपाल सिंह के कहने पर राजा भैया के लिये किया.
भानवी सिंह ने कहा, “यह न केवल प्रोफेशनल मिसकंडक्ट है, बल्कि मेरे पति द्वारा मेरे और मेरे बच्चों के खिलाफ की गई एक गहरी साजिश का हिस्सा है. बिना वकालतनामा, बिना मेरी जानकारी के, मेरी संपत्ति पर बहस की गई, ये सिर्फ गैरकानूनी नहीं, बल्कि महिलाओं के खिलाफ एक खुली साजिश है. शिकायत बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड और इंडिया को भेज दी है. अब जनता को भी सच जानना चाहिए.”
भानवी सिंह ने राजा भैया और उनके बीच चल रहे केस में अनजान वकील द्वारा पैरवी को प्रोफेशनल मिसकंडक्ट बताते हुए अपने और अपने बच्चों के खिलाफ साजिस का हिस्सा बताया है. उन्होंने कहा कि बगैर अनुमति के इस तरह से केस में बहस करना कानून का उल्लंघन होने के साथ महिलाओं के अधिकारों पर खुला प्रहार है.
बता दें कि राजा भैया और भानवी सिंह की शादी को 28 साल हो गए हैं उनकी शादी 1995 में हुई थी. उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं. राजा भैया प्रतापगढ़ के राजपूत भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह के बेटे हैं. तो वहीं भानवी सिंह बस्ती राजघराने से आती हैं. भानवी बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं.