ग्वालियर, 07 दिसंबर। Husband Cuts Wife Nose : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति-पत्नी के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर हुए झगड़े के दौरान गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की कैंची से नाक काट दी। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना उनकी 7 साल की बेटी की आंखों के सामने हुई, जिसने रोते हुए अपनी मौसी को फोन कर सब बताया। घायल महिला को परिवार वाले ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।
शादी के बाद से जारी था विवाद
घायल महिला पूनम तोमर की शादी 10 साल पहले मालनपुर निवासी धर्मेंद्र तोमर से हुई थी। दंपति की दो बेटियां दिव्यांशी (9) और अनुष्का (7) हैं। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़े और मारपीट की घटनाएं होती रहीं। लगातार विवाद के कारण पूनम बीते 3 साल से मायके में रह रही थीं, लेकिन शुक्रवार को दोनों परिवारों की बातचीत के बाद उसे फिर से पति के पास भेजा गया।
शराब पीकर दिया वारदात को अंजाम
परिजनों के अनुसार, शुक्रवार रात धर्मेंद्र शराब पीकर आया और पूनम से झगड़ा किया। रात में वह अपनी मां के घर चला गया। शनिवार दोपहर जब वह वापस लौटा, तो दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान गुस्से में धर्मेंद्र ने पहले तो पूनम की जमकर पिटाई की और फिर कैंची से उसकी नाक काट दी। उस वक्त घर में मौजूद 7 वर्षीय अनुष्का डर के मारे रोने लगी और अपनी मौसी पूजा तोमर को फोन कर पूरी घटना बता दी।
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही पूनम की बहन और अन्य घरवाले मौके (Husband Cuts Wife Nose) पर पहुंचे और उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले गए। डॉक्टरों के अनुसार पूनम की चोट गहरी है और उसका इलाज जारी है। पूनम की बड़ी बहन पूजा तोमर ने यह भी आरोप लगाया है कि धर्मेंद्र तोमर ने धोखे से उसकी बहन के साथ शादी की थी जबकि वह पहले से शादीशुदा है। वहीं मामले की जांच कर रहे है। सब इंस्पेक्टर सौरभ श्रीवास्तव का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर तफ़्तीश करने के बाद अस्पताल पहुंची है। पीड़ित महिला पूनम की हेल्थ रिकवरी के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उसकी तलाश की जा रही है।