Featuredदेशसामाजिक

HPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,424 पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, जानें एलिजिबिलिटी

हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2,424 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो फिर से खुलने वाली है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) 6 नवंबर से 12 नवंबर तक असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन की विंडो खोलेगा, जिससे UGC NET जून 2024 सेशन में पास होने वाले उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका मिलेगा. UGC NET का रिजल्ट 17 अक्टूबर को घोषित किया गया था. UGC NET जून 2024 सेशन में पास होने वाले उम्मीदवारों ने HPSC से आवेदन प्रक्रिया फिर से खोलने का अनुरोध किया था. आवेदन HPSC की वेबसाइट https://hpsc.gov.in/ पर जमा किए जा सकते हैं.

HPSC Assistant Professor Vacancy 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर वैकेंसी 2024 डिटेल

जनरल कैटेगरी: 1,273

एससी कैटेगरी: 429

• बीसीए कैटेगरी: 361

बीसीबी कैटेगरी: 137

• ईडब्ल्यूएस कैटेगरी: 224

आयु सीमा:

आयोग के नोटिस के अनुसार, शैक्षणिक योग्यता 12 नवंबर, 2024 के अनुसार मानी जाएगी और आयु की गणना 15 जुलाई, 2024 से की जाएगी. इस भर्ती के लिए आयु सीमा 21 से 42 वर्ष है, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमों के अनुसार आयु में छूट उपलब्ध है.

जिन उम्मीदवारों ने पहले अपने एप्लिकेशन फॉर्म का हस्ताक्षरित प्रिंटआउट अपलोड नहीं किया था, वे पिछले आवेदन को रद्द कर सकते हैं और एक नया आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके अलावा, जिन्होंने अपने पिछले आवेदनों में गलत डिटेल दर्ज की है, जैसे कि कैटेगरी या योग्यता, वे भी अपने पिछले आवेदन को रद्द करने के बाद फिर से आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता:

उम्मीदवारों के पास उस विषय में कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए जिसमें वे असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं. इसके अलावा, उन्हें मैट्रिकुलेशन लेवल तक हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई की होनी चाहिए. इसके अलावा, यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट पास करना या पीएचडी डिग्री रखना अनिवार्य है.

आवेदन शुल्क:

• जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए: 1,000 रुपये.

• जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों, एससी, बीसीए, बीसीबी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए: 250 रुपये.

• हरियाणा के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button