Horrific Road Accident : रायपुर में भीषण सड़क हादसा…! बस-हाइवा की टक्कर में 3 की मौत, 6 घायल
यात्रियों से भरी बस हाइवा से टकराई

रायपुर, 01 जुलाई। Horrific Road Accident : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही एक यात्री बस की हाइवा से जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
यह हादसा सुबह लगभग 4:15 बजे अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केंद्री के पास हुआ। रॉयल बस (क्रमांक CG 04 E 4060) जब रायपुर की ओर बढ़ रही थी, उसी दौरान उसने सामने चल रही हाइवा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और यात्री चीख-पुकार मचाने लगे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अभनपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है। यह हादसा फिर एक बार सड़कों पर सावधानी और सुरक्षित यातायात की आवश्यकता को रेखांकित करता है।