Featuredक्राइमदेश

हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश : 2 हसीना समेत 6 गिरफ्तार, मीठी बातों के साथ हुस्न दिखाकर करती थीं आकर्षित

न्यूज डेस्क। ग्रेटर नोएडा की थाना बीटा 2 पुलिस ने एक हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई महिलाएं फोन के माध्यम से लोगों को मीठी बातों और हुस्न दिखाकर अपनी ओर आकर्षित करती थी। जब वह उनसे मिलने पहुंचते तो रेप के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसा वसूलती थी। पुलिस ने गैंग के सरगना समेत सभी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

परीचौक गोल चक्कर से पकड़ा

 

ग्रेटर नोएडा एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि थाना बीटा 2 पुलिस ने हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बुधवार को परीचौक गोल चक्कर के पास 2 महिलाओं समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान राज चौधरी उर्फ हसीन मौहम्मद निवासी अम्रपाली लेजर पार्क थाना बिसरख, भुपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बहरौली अहीर थाना मलपुरा जिला आगरा, फैजान अहमद निवासी मौहल्ला मनिहारान थाना कारल जिला मैनपुरी, राहुल कुमार निवासी कबीरगंज थाना कोतवाली शहर जिला इटावा, संजना यादव पीजी, सेक्टर-62 नोएडा, रिफा उर्फ रूस्तम पुत्री राजूहसन ग्राम भिन्डोरा थाना बिसातगंज जिला बरेली के रूप में हुई है। इस गैंग का सरगना राज चौधरी उर्फ हसीन मौहम्मद है। राज ही अपनी महिला मित्र के जरिए हनी ट्रैप का गैंग चला रहा था। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियों, 05 आधार कार्ड अलग-अलग नाम पतों के, 04 एटीएम कार्ड, इनकम टैक्स कार्ड, आरसी कार्ड बरामद हुए हैं।

 

बंधक बनाकर की मारपीट

एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों द्वारा अपनी महिला रीफा मुरादाबाद निवासी असादुर रहमान को अपने जाल मे फंसाकर पी-3 गोल चक्कर के पास बुलाया था। असादुर रहमान अपने मित्र निजाम के साथ रिफा से मिलने पी-3 गोल चक्कर पर पहुंचा। रिफा ने इस बात की जानकारी अपने साथियों को दी कि 2 गुर्गे फंस गये है। इसके बाद मास्टरमाइंड और गैंग का सरगना राज चौधरी योजना के तहत अपनी स्कार्पियो गाड़ी से अपने साथियों संजना यादव, भूपेन्द्र सिंह, फैजान अहमद व राहुल कुमार के साथ पी-3 गोल चक्कर के पास बने बस स्टाप पर पहुंचा। अपनी स्कोर्पियो गाड़ी से उतरकर असादुर रहमान की गाड़ी में बैठ गये। असादुर रहमान की गाड़ी में रिफा व निजाम को भी बैठा लिया। पहले आरोपियों ने असादुर और निजाम को बंधक बना लिया। फिर उसके साथ गाली-गलौच की।

 

5 लाख मांगे, 50 हजार रुपये में बची जान

आरोपियों ने असादुर रहमान व उसके मित्र निजाम को उसकी गाड़ी में ही बंधक बनाकर गाली गलौज व मारपीट कर पांच लाख रुपये मांगे थे। पैसा न देने पर रेप के झूठे केस मे फंसाने की धमकी दी। दबाव में आकर डर के कारण असादुर रहमान ने अपनी गाड़ी मे रखे 50,000 रुपये आरोपियों को दिये थे। वहां से बच निकलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की।

 

20 दिन पहले भी एक व्यक्ति से की थी वसूली

एडीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ करने पर 20 दिन पहले उन्होंने सेक्टर 135 स्थित एक फार्म हाउस के पास एक व्यक्ति को मिलने बुलाया। फिर उसे बंधक बनाकर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उससे पैसा लेकर उसे छोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button