Featuredदेशराजनीति

Hemant Soren Oath Ceremony: हेमंत सोरेन कल सीएम पद की लेंगे शपथ, ये नेता हो सकते हैं शामिल

रांची। Jharkhand New CM Hament Soren: झारखंड में विधानसभा चुनाव बंपर जीत के बाद अब सरकार गठन को लेकर तैयारी तेज हो गई है। गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है। जेएमएम नेता हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होगा। यह समारोह शाम 4 बजे से है।

 

Jharkhand New CM Hament Soren: समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पीएम मोदी और अमित शाह को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में सीएम के अलावा कांग्रेस और RJD से एक-एक विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

 

Jharkhand New CM Hament Soren: बता दें कि झारखंड में शपथ ग्रहण समारोह के लिए इंडिया गठबंधन के करीब 18 नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम अरविंद केजरीवाल, शरद पवार, सीएम भगवंत मान, सीएम कोनराड संगमा, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, दीपांकर भट्टाचार्य, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ्ती, सीएम उदयनिधि स्टालिन, सीएम डीके शिवकुमार, तेजस्वी यादव, मनीष सिसोदिया, पप्पू यादव और संजय सिंह शामिल हैं।

 

Jharkhand New CM Hament Soren: बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है। इंडिया गठबंधन ने प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों में से 56 सीटों को अपने नाम किया है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की। प्रदेश में दो चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। पहले चरण के लिए 13 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। विधानसभा चुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button