जशपुर, 07 दिसंबर। Heartbreaking Accident : जशपुर जिले में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास तेज रफ्तार से जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी 5 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे युवक
जानकारी के अनुसार, ये सभी युवक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गए थे और देर रात वापस घर लौट रहे थे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद घर पहुँचने की जल्दी में कार की रफ्तार काफी तेज थी। रास्ता सुनसान होने के कारण चालक ने गति कम नहीं की।
मोड़ पर हुआ हादसा
पतराटोली के पास सड़क के एक मोड़ पर अचानक सामने से तेज रफ्तार ट्रेलर आ गया। चालक घबरा गया और कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया। नतीजा—कार सीधी जाकर ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई और युवकों को बाहर निकालने की कोई गुंजाइश नहीं बची।
मौके पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गाड़ी इतनी क्षतिग्रस्त थी कि किसी भी युवक को बचाना संभव नहीं था।
सभी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।