CG NEWS : सहकारी बैंक में ट्रांसपोर्टेशन घोटाला…! ग्रामीणों से वसूली जा रही अतिरिक्त राशि…कलेक्टर से की गई शिकायत!
सक्ती ज़िले के सहकारी बैंक में गम्भीर अनियमितता

सक्ती, 30 जुलाई। CG NEWS : सक्ती ज़िले के ग्रामीण अंचलों से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें सहकारी समितियों द्वारा किसानों एवं आम नागरिकों से ट्रांसपोर्टरों द्वारा अतिरिक्त दूरी का किराया वसूला जा रहा है। यह मामला विशेष रूप से डभरा जिला सहकारी बैंक शाखा से जुड़ा हुआ है, जहां परिवहन के नाम पर अधिक राशि लेकर गरीब किसानों की जेब पर सीधा वार किया जा रहा है।
बता दें कि है कि जिला सक्ती के अंतर्गत खाद गोदाम डभरा से समितियों के दूरी को अधिक दूरी बताकर खाद ट्रांसपोर्टिंग के माध्यम से ट्रांसपोर्टरों द्वारा पिछले 4-5 वर्षों से समितियों से अधिक राशि लिया जा रहा है जिसमें संदेह है कि डी एम ओ कार्यालय एवं ट्रांसपोर्टरों की सांठगांठ से खाद गोदाम डभरा को समिति से अधिक दूरी बताकर समितियों से अधिक राशि लिया जा रहा है. जिससे बैंक शाखा डभरा एवं चन्द्रपुर के समस्त समितियों को ट्रांसपोर्टर एवं डीएमओ कार्यालय के अधिकारी द्वारा आर्थिक हानि पहुंचाया जा रहा है।
इस गड़बड़ी के खिलाफ यशवंत कुमार चंद्रा ग्राम-सुखदा निवासी ने सीधे कलेक्टर को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि यह प्रकरण लंबे समय से चल रहा है और इससे कृषि कार्यों में लगे गरीब किसान परेशान हैं।