कटाक्ष
You give me a chance…i give you free: ब्लैक डायमंड की तलाश में और हाथ लगा, कप्तान के ये गोपनीय दूत करेंगे हुड़दंगों के..5 पेटी का नजराना अब भरना पड़ेगा हर्जाना,मंदिरा प्रेमियों की होली के रंग में भंग…
ब्लैक डायमंड की तलाश में और हाथ लगा..
ब्लैक डायमंड की नगरी में नदी उस पार के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने निकले अफसरों की उस समय फजीहत हो गई जब डायमंड हाथ लगने के बाद भी पलक झपकते ही हाथ से उछल गया और जब आंख खुली तो ब्लैक डायमंड ध्रुव स्वर्ण में तब्दील हो गया।
इस घटना के बाद अवैध कारोबारी राजस्व अधिकारियों पर चुटकी लेते हुए कह रहे हैं ” निकले थे हरिभजन को लोटन लगे कपास”! ठीक भी है क्योंकि नदी उस पार के अधिकारी मूंछों पर ताव देकर सिंघम बनकर ब्लैक डायमंड की खोज में निकले तो थे लेकिन, डायमंड कारोबारी इतने पॉवरफुल निकले की उन्हें उल्टा मुंह की खानी पड़ी।
मतलब ये तो वही बात हुई कि गंगा में डुबकी लगाने के दौरान हाथ मे सोने की मछली भी आ गई लेकिन उन्हें वापस गंगा में छोड़ना पड़ा। वो तो भला हो उन कैम्पर ड्राइवरों का जो आधी रात को सड़क पर खड़े अधिकारियों को देख दया दिखाई और गाड़ी उनके पास जाकर खड़ा कर दी। मतलब अधिकारियों की लाज बच गई और “तू तो नहीं तो कोई औऱ सही ” की तर्ज पर ध्रुव स्वर्ण को पकड़कर थाने दे आए।
सुबह घटना क्रम की चर्चा सोशल मीडया में आम हुई तो लगा चलो कोई तो हिम्मत दिखाकर अवैध कारोबार पर दंभ तो भरा है। लेकिन, उनकी ये सोच ज्यादा देर तक नही रही और शाम ढलते ही कहानी में ट्विस्ट आ गया और जो ध्रुव स्वर्ण पकड़ने का दंभ भर रहे थे उन्हें उल्टा मीडिया की सुर्खियों से हटाना पड़ा। अब इस घटना के बाद शहर में अवैध कारोबारियों के खर्चे और अधिकारियों की चर्चे दोनों ने ही तूल पकड़ लिया है।
कप्तान के ये गोपनीय दूत करेंगे हुड़दंगों के रंग बेरंग
उर्जाधानी के कप्तान ने सधे शब्दों में होली पर हुड़दंगियों के विरुद्ध सीधी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। उनके तेवर से साफ झलक रहा है गुंडा-बदमाश कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे। हर्ष उल्लास और खुशियों के रंग को बेरंग करने वालो का रंग हम उड़ाने के लिए तैयार हैं। वैसे भी कप्तान की पोस्टिंग के बाद शहर के चालबाज दुबक कर समय काट रहे है क्योंकि उनके तेवर के आभामंडल कहता है कि वे मारते कम, घसीटते ज्यादा है तो कप्तान की चुप्पी में ही कई संदेश है। मतलब समझने वालों के लिए इशारा काफी है। होलिका दहन से लेकर रंग खेलने तक सभी जगह कप्तान ने स्पेशल टीम को गोपनीय तरीके से तैनात किया है जो शहर में शांति भंग करने वाले अपराधिक तत्वों पर नजर रखेंगे। नए तरीके से हो रही आमजन की सुरक्षा से होली में खलल डालने वालो की होली हवालात में मनने वाली है।
खाकी का खौफ हर क्रिमनल पर रहेगा और आम लोगो के सुरक्षा लिए पुलिस की विशेष टीम ट्वेन्टी फोर होउर्स तैनात रहेगी। पुलिस की चाक की चौबन्ध व्यवस्था से शहर के बिगड़ैल नवाबो की होली फार्म हाउस में मनने वाली है।कुछ टीमें ऐसी भी बनाई गई है जो रंग गुलाल लगाकर मोबाइल कैमरे के साथ घूम घूम कर शहर के हर चौक चौराहे पर सतर्क रहेगी।
5 पेटी का नजराना अब भरना पड़ेगा हर्जाना