Gariaband Crime : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जोरो-शोरो से चल रही है। इस बीच गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात एमपी एसएएफ के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Gariaband Crime : बता दें कि मृतक जवान का नाम जियालाल पवार 25 वर्ष था, जो बड़वानी जिले के लिंगवा के रहने वाला था। जियालाल धार के 34वीं बटालियन में तैनात था। बताया जाता है कि जियालाल पवार चुनाव के दौरान अपनी ड्यूटी के बीच अचानक अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली। उनकी मौत की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक के साथ जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के पीछे का कारण जानने के लिए जांच शुरू की गई है।