न्यूज डेस्क। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पति के साथ पिकनिक मनाने गई एक नवविवाहिता महिला से कथित तौर पर पांच लोगों ने रेप किया, जिसके बाद पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि कथित सामूहिक रेप की यह घटना सोमवार को गुढ़ तहसील के एक भ्रमण स्थल की है. रीवा मुख्यालय की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हिमाली पाठक ने फोन पर बताया, ‘‘महिला की हाल ही में शादी हुई है. उसकी और उसके पति की उम्र 19 से 20 वर्ष के आसपास है और दोनों अभी कॉलेज में हैं.’’
दंपति ने गुढ़ पुलिस थाने में संपर्क किया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले पांच लोगों में से एक के हाथ और छाती पर टैटू बना है. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपनी जांच के तहत 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. कथित सामूहिक रेप को एक संवेदनशील मामला बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी से काम कर रही है कि पीड़िता की पहचान उजागर न हो.
दंपति ने मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे गुढ़ पुलिस थाने में संपर्क किया. डीएसपी ने कहा, ‘‘फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ और मैं मौके पर पहुंचे. पीड़िता का मेडिकल प्रशिक्षण कराया गया और उसी दिन शाम सात बजे प्राथमिकी दर्ज की गई.’’
महिला के बयान का हवाला देते हुए डीएसपी ने बताया कि गुढ़ औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर एक फव्वारे के पास उसका और उसके पति का झगड़ा हुआ था. अधिकारी के अनुसार, अपने बयान में महिला ने कहा कि फव्वारे के पास पांच लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.
उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. हमने 100 से अधिक लोगों और संदिग्धों को पकड़ा है. हमारी जांच जारी है.’’ उन्होंने बताया कि पांच अज्ञात लोगों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सामूहिक रेप और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है.