Fraud Case : जैजैपुर से बड़ी खबर…! कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू पर सहकारी बैंक से 42 लाख रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप…पुलिस ने दर्ज किया अपराध
फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर की अतिरिक्त निकासी

जैजैपुर, 04 अक्टूबर। Fraud Case : कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ सहकारी केंद्रीय बैंक चांपा और बम्हनीडीह शाखा से जुड़े वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह मामला उस दौरान का है जब साहू सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक थे। फरसवानी निवासी राजकुमार शर्मा की शिकायत पर चांपा पुलिस ने विधायक साहू और विक्रेता गौतम राठौर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच साहू ने राजकुमार शर्मा को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन लेने के लिए एचडीएफसी बैंक चांपा में खाता खुलवाया। आरोप है कि उन्होंने राजकुमार से ब्लैंक चेक लेकर लगभग 24 लाख रुपये अपने और पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर लिए।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठा निशान लगाकर करीब 42 लाख 78 हजार रुपये की अतिरिक्त निकासी की गई। शिकायतकर्ता ने बताया कि बिना उनकी जानकारी के उनके खाते से बड़ी रकम निकाली गई, जो बैंक रिकॉर्ड जांचने पर सामने आई।
मामला राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील है क्योंकि आरोपी विधायक कांग्रेस के हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच निष्पक्ष होगी और मामले में शामिल सभी पक्षों की भूमिका सामने लाई जाएगी।