बिलासपुर

Protest by Congress : कांग्रेस ने ED की कार्रवाई के विरोध में नेहरू चौक पर पुतला फूंका

केंद्र पर लगाए राजनीतिक दुरुपयोग के आरोप

बिलासपुर, 20 जुलाई। Protest by Congress : केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हालिया कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध लगातार तेज़ होता जा रहा है। इसी क्रम में बिलासपुर में जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व ग्रामीण) के आह्वान पर शनिवार को भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस भवन से नेहरू चौक तक रैली निकाली गई, जहां ईडी और केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया। “जल-जंगल-जमीन किसके नाम? अडानी के नाम!” जैसे नारों से विरोध स्थल गूंज उठा।

पुलिस की मौजूदगी में पुतला दहन, प्रशासन रहे असहाय

कार्यकर्ताओं की युवाओं की एक टोली ने पुलिस की मौजूदगी के बावजूद पुतले को आग के हवाले कर दिया। प्रशासन ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन प्रयास विफल रहे।

भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय ने ईडी की कार्रवाई को “राजनीतिक साज़िश” बताते हुए कहा: “2014 से 2024 तक ईडी ने 7264 छापे मारे, लेकिन सिर्फ 63 को ही सज़ा हुई। यह ईडी के दुरुपयोग और विपक्ष को डराने की साजिश का प्रमाण है।”

उन्होंने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी तमनार जंगल कटाई मुद्दे से ध्यान भटकाने की रणनीति है। “जिस दिन विधानसभा में तमनार मुद्दे पर सवाल लगा, उसी दिन गिरफ्तारी कर दी गई। यह अडानी को बचाने का खेल है।”

कई वरिष्ठ नेता हुए शामिल, केंद्र पर साधा निशाना

प्रदर्शन में पूर्व महापौर राम शरण यादव, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, पूर्व सांसद इंग्रिड मैकलाउड, प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला, राजेंद्र साहू, शेख नजीरुद्दीन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर लोकतंत्र को कुचलने का आरोप लगाया।

राजनीतिक माहौल गरमाया, विपक्ष का हल्ला बोल तेज

इस विरोध प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने संकेत दिया है कि वह ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के राजनीतिक इस्तेमाल के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ने के मूड में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button