Illegal Transportation : गश्त और सर्विलांस से सुरक्षित हुआ वन क्षेत्र…! बलौदाबाजार में नहीं मिला अवैध परिवहन का मामला
अवैध लकड़ी कटाई, निरंतर गश्त और निगरानी जारी
बलौदाबाजार, 07 नवम्बर। Illegal Transportation : वन विभाग द्वारा अवैध पेड़ कटाई और लकड़ी परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। विभाग की सतर्कता और निरंतर गश्त के कारण वर्तमान में परिक्षेत्र के अंतर्गत किसी भी प्रकार की अवैध कटाई या अवैध परिवहन की घटना सामने नहीं आई है।
वन विभाग द्वारा निरंतर गश्त, निगरानी और एंटी-इल्लीगल एक्टिविटी सर्विलांस चलाया जा रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र नियंत्रण में बना हुआ है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, सभी बीटो में नियमित सुबह और शाम गश्त की जा रही है। वन अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा श्रमिकों की टीम इन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
सोनाखान परिक्षेत्र के झालपानी और पठियापाली बीट से संबंधित सूचनाओं की सत्यता जांचने के लिए प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल नवीन वर्मा और परिसर रक्षी हरगोविंद नारायण जायसवाल ने स्थल निरीक्षण किया। जांच में यह पाया गया कि क्षेत्र में नई अवैध कटाई के कोई प्रमाण नहीं मिले। जिन ठूंठों का उल्लेख किया गया था, वे पुराने हैं और पूर्व निरीक्षणों में दर्ज किए जा चुके हैं।
अक्टूबर माह में किए गए निरीक्षण में झालपानी एवं पठियापाली बीट में क्रमशः 16 एवं अन्य ठूंठ पाए गए थे, जिनकी नियमानुसार ठूंठ ड्रेसिंग, हेमर निशान अंकन और रजिस्टर में प्रविष्टि की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त कोसमसरा-झालपानी मार्ग स्थित कोसमसरा बेरियर तथा पठियापाली-नवागांव मार्ग पर स्थित बेरियर में प्रत्येक वाहन की नियमित जांच की जा रही है। वाहनों का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जाता है और रात्रिकालीन समय में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है।
जांच के दौरान किसी भी वाहन में अवैध वनोपज परिवहन की पुष्टि नहीं हुई, जिससे यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में वन विभाग की सख्त निगरानी और गश्त व्यवस्था के चलते अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण बना हुआ है।



