
कोरबा। कोरबा जिले के बांकी मोगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवारी बाजार शिव मंदिर के समीप SECL कॉलोनी में नाली के किनारे एक अज्ञात महिला का अधजला और नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट, कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, डॉ. राजश्री सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए आवश्यक साक्ष्य संकलित किए गए, जिन्हें फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) जांच के लिए भेजा जाएगा। साथ ही, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।