छत्तीसगढ़
Food Department Secretary : खाद्य सचिव रीना कंगाले ने धान मंडी पर कसा शिकंजा…! अधिकारियों को चेतावनी- किसी को भी किसानों को परेशान करने की छूट नहीं…यहां देखें Video
कड़े निर्देश के साथ अधिकारियों को किया अलर्ट
मंदिरहसौद , 02 दिसंबर। Food Department Secretary : खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार को मंदिर हसौद धान उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की। उन्होंने तौल प्रक्रिया, बारदाना उपलब्धता, नमी मापक यंत्र, स्टैकिंग व्यवस्था सहित सभी जरूरी प्रबंधों का निरीक्षण किया।



