
इंदौर। कनाड़िया पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है। पति ने प्रेमिका संग रहने की चाहत में अपनी पत्नी की सुपारी देकर हत्या करवा दी। पुलिस ने मामले में पति ईश्वर सोनगरा, उसकी प्रेमिका तोषिका सोनगरा और शूटर मुजफ्फर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
कैसे रची गई साजिश
तोषिका सोनगरा निजी स्कूल में एडमिन है। तीन साल पहले उसने स्कूल बस ड्राइवर ईश्वर सोनगरा से शादी की थी। दोनों का संबंध गहराता गया और रानी (ईश्वर की पत्नी) इस रिश्ते में बाधा बन गई। रानी को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने हत्या की योजना बनाई और मुजफ्फर नामक युवक को सुपारी दी।
14 अगस्त को जब रानी स्कूल से लौट रही थी, उसी दौरान मुजफ्फर ने बगैर नंबर की बाइक से पहुंचकर उसे गोली मार दी और फरार हो गया।
पोस्टमार्टम से खुला राज
हत्या के बाद ईश्वर पत्नी को एमवाय अस्पताल ले गया और झूठ बोला कि रानी की मौत एक्सीडेंट में हुई है। शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि होते ही पुलिस को हत्या का शक हुआ। ईश्वर को हिरासत में लिया गया तो उसने गुनाह कबूल कर लिया।
कॉल डिटेल से पकड़े गए साथी
जांच में पुलिस ने कॉल डिटेल (सीडीआर) और PSTN डेटा खंगाला। इसमें तोषिका और अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पुलिस ने अमन मिमरोट, मोहम्मद समद और मुजफ्फर को भी गिरफ्तार कर लिया।
पैसे और हथियार की व्यवस्था
पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के लिए रुपये जुटाने ईश्वर और तोषिका ने गोल्ड लोन लिया। ईश्वर ने 20 हजार पिस्टल के लिए और 40 हजार रुपये हत्या के लिए दिए। पिस्टल की सप्लाई अमन मिमरोट और अमन देवड़ा के जरिए हुई थी। देवड़ा की हाल ही में सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
मुजफ्फर ने रानी की कई दिनों तक रेकी की थी। आखिरकार 14 अगस्त को मौका पाकर उसने गोली मार दी। पुलिस अब उस बदमाश की तलाश कर रही है जिसने हथियार सप्लाई किया था।