कोरबा। रविवार की रात सड़क पर खड़े एक ट्रेलर में किसी वजह से आग लग गई। चालक कुछ समझ पाता, आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलते ही यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आपात स्थिति के लिए जरूरी इंतजाम में जुट गई। पहले फायर ब्रिगेड को खबर दी गई। इसके बाद ट्रेलर के दोनों ओर सड़क पर आवागमन रोका गया, ताकि कोई और वाहन या व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और इस तरह यातायात टीम की सतर्कता से बड़ा हादसा टाला जा सका।
गर्मी के मौसम में तापमान एकाएक बढ़ने से आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है। कई बार धूम्रपान कर लोग यहां वहां फेंक देते हैं और इस तरह की लापरवाही में एक छोटी सी चिंगारी भी बड़ी घटना की वजह बन सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत होती है। इसी कड़ी में रविवार की रात लगभग 8 बजे यातयात पुलिस को सूचना मिली कि राताखार में एक ट्रेलर में आग लग गई है।
सूचना पाकर यातायात पुलिस के जवान एएसआई तरुण जायसवाल, एएसआई मनोज राठौर, अजय राजवाड़े, राम चंद रघुनिर अजय भतपहरे ,लखन कोरांव के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके की नजाकत को भांपते तत्काल सड़क के दोनों छोर गाड़ियों को रोका और ट्रेलर में लगी आग को फैलने से बचाने का प्रयास किया। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रेलर में आग को बुझाया और एक बड़ा हादसा होने से बचाने में सफलता पाई।