
CG News: रायपुर/वाशिंगटन। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वाशिंगटन डीसी में भारत सरकार द्वारा नियुक्त मिनिस्टर (इकोनॉमिक) आशुतोष जिंदल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों अधिकारियों के बीच वैश्विक आर्थिक परिदृश्य, भारत की आर्थिक रणनीतियाँ, निवेश संभावनाएं और छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं को लेकर गहन चर्चा हुई।
अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी॰सी॰ में भारत सरकार द्वारा नियुक्त मिनिस्टर (इकोनॉमिक) श्री आशुतोष जिंदल से मिलकर देश दुनिया में चल रहे अनेक विषयों पर गहन चर्चा किया। pic.twitter.com/vXMJFI9D2r
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) August 5, 2025
CG News: मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने छत्तीसगढ़ में आर्थिक विकास की दिशा में हो रहे नवाचार, बुनियादी ढांचे के विकास और निवेशकों के लिए बढ़ते अवसरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे क्षेत्रों में सुधार और निवेश को प्रोत्साहित कर रही है।
CG News: आशुतोष जिंदल ने भी वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका, निवेशकों की बदलती प्राथमिकताओं और अमेरिका जैसे देशों से बेहतर आर्थिक संबंधों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में संभावित विदेशी निवेश की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भारतीय दूतावास के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।