छत्तीसगढ़

Ex Deputy CM टीएस सिंहदेव के आवास में चोरी…! पीतल से बनी 15kg वजनी हाथी उठा ले गया चोर

विदेश प्रवास पर है टीएस सिंहदेव

सरगुजा, 06 अगस्त। Ex Deputy CM : छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर में कोतवाली थाना क्षेत्र के कोठीघर परिसर में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने परिसर के पोर्च में सजावट के रूप में रखी लगभग 15 किलो वजनी पीतल (ब्रास) की हाथी की मूर्ति चोरी कर ली। घटना के समय सिंहदेव विदेश में थे, परिसर के मैनेजर ने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
थाने में FIR दर्ज
दरअसल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अज्ञात चोर शांत ढंग से परिसर में प्रवेश कर गए, भारी मूर्ति उठाकर वाहन के जरिए ले गए। पुलिस को शक है कि यह चोरी किसी परिचित व्यक्ति द्वारा की गई है। इसका CCTV भी सामने आया है। जिसमें देखा गया है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।

राजपरिवार का निवास है कोठीघर

कोठीघर का उपयोग कई सालों तक कांग्रेस कार्यालय के रूप में किया जाता रहा है। टीएस सिंहदेव का निवास तपस्या बना हुआ है। राजपरिवार के लोग जब आते हैं तो वे कोठीघर में रहते हैं। इसका निर्माण कई साल पहले पैलेस के क्षतिग्रस्त होने के बाद कराया गया था। जिस पीतल की मूर्ति की चोरी हुई है, वह दो साल पहले लगाई गई थी, जब कोठीघर को रेनोवेट किया गया था। चोर पुराने पैलेस की ओर से कोठीघर परिसर में आया। जहां सामने पोर्च में दोनों ओर लगी हाथी की पीतल की मूर्तियों में से एक को चोर निकालकर अपने साथ ले गया। जिस रात चोरी हुई, टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button