रायपुर

Ex CM भूपेश बघेल का भाजपा सरकार पर तीखा हमला…! छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़…कानून व्यवस्था ध्वस्त

SIR और संपत्ति कर नोटिस पर भी उठाए सवाल

रायपुर, 12 सितंबर। Ex CM भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की भाजपा सरकार और गृहमंत्री विजय शर्मा पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है और सरकार की नाकामी के कारण आम जनता भय के माहौल में जीने को मजबूर है।

“छत्तीसगढ़ अब बन गया है अपराध का गढ़”

बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज छत्तीसगढ़ में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और नशे के मामले बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि यह स्थिति दर्शाती है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के मामलों में एक थाना प्रभारी (टीआई) को सस्पेंड किया गया है, जो सरकार की स्वीकारोक्ति है कि हालात नियंत्रण से बाहर हैं।

“गैंगवार और हत्याओं पर सिर्फ औपचारिक कार्रवाई”

राजनांदगांव में हाल ही में हुई तीन हत्याओं और गैंगवार की घटनाओं का जिक्र करते हुए बघेल ने कहा कि इन पर सरकार की कार्रवाई महज औपचारिकता बनकर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री विजय शर्मा के संरक्षण में नशे का व्यापार फल-फूल रहा है, लेकिन मंत्री इस पर कोई ठोस कदम उठाने में असफल रहे हैं।

SIR और संपत्ति कर नोटिस पर भी उठाए सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री ने SIR (सेंसस इन रियलिटी) को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यह निर्वाचन आयोग का काम है, न कि जनता पर छोड़ने का विषय। इसके अलावा उन्होंने संपत्ति कर के नोटिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल उन्हें ही नोटिस क्यों भेजा गया, जबकि शासकीय आवास में अन्य नेता और अधिकारी भी रहते हैं जिन्हें नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह स्पष्ट भेदभाव है।

नक्सल मुठभेड़ पर भी जताई चिंता

बघेल ने हाल की नक्सल मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नक्सलवाद का समाप्त होना अच्छी बात है, लेकिन यह भी जरूरी है कि गरीब और निर्दोष आदिवासी इसके शिकार न बनें। उन्होंने मांग की कि ऐसी मुठभेड़ों की पारदर्शी जांच हो और निर्दोष लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

भूपेश बघेल के इन बयानों से एक बार फिर राज्य की राजनीति गरमा गई है। अब देखना होगा कि सरकार इन आरोपों पर क्या जवाब देती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button