Breaking

EOU Raid : भ्रष्टाचार पर ईओयू की करारी चोट…! सरकारी इंजीनियर के घर से करोड़ों का गहना-नोट बरामद

अधजले नोटों से सबूत मिटाने की कोशिश

पटना, 23 अगस्त। EOU Raid : आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने शुक्रवार को ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के पटना स्थित चार मंजिला आवास पर छापेमारी कर एक बार फिर भ्रष्टाचार की गहराई को उजागर किया है। कार्रवाई में 55 लाख रुपये नकद, लाखों के सोने-चांदी के गहने, और करोड़ों की संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

अधजले नोटों से सबूत मिटाने की कोशिश

EOU की टीम गुरुवार देर रात ही भूतनाथ रोड स्थित आवास पर पहुंच गई थी, लेकिन घर में अकेली महिला की मौजूदगी का हवाला देते हुए टीम को रातभर भीतर नहीं जाने दिया गया। शुक्रवार सुबह जब टीम घर में दाखिल हुई, तो वहां भारी मात्रा में नकदी जलाने की कोशिश के सबूत मिले। टीम ने अधजले नोटों को जब्त किया और FSL और नगर निगम की टीम को भी जांच में शामिल किया गया।

करोड़ों की संपत्तियों का खुलासा

छापेमारी में जो दस्तावेज मिले हैं, उनके अनुसार राय के पास, 12 से अधिक बैंक खातों का विवरण, कई भूखंडों की रजिस्ट्री, महंगे गहनों के सेट, और आय से कई गुना अधिक संपत्ति के प्रमाण मौजूद हैं।

सीतामढ़ी में पोस्टिंग, मधुबनी का अतिरिक्त प्रभार

विनोद कुमार राय वर्तमान में सीतामढ़ी में पदस्थापित हैं और मधुबनी जिले का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे हैं। उनके खिलाफ लंबे समय से अवैध कमाई और बेनामी संपत्ति अर्जित करने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

36 घंटे में तीसरी बड़ी छापेमारी

बीते 36 घंटे में EOU द्वारा यह तीसरी बड़ी छापेमारी है। एक के बाद एक खुलासों से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है। जांच एजेंसी का मानना है कि बैंक डिटेल और ज़मीन से जुड़े दस्तावेजों की जांच से और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button