![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/trashed-1737132665-IMG-20240602-WA0158-1.jpg)
🔶ASP की चर्चा और पर्चा,
कहते है गेम चेंजर बनो दोस्त,क्योंकि ये दुनिया पहले से ही खिलाड़ियों से भरी हुई है… इस पंच लाइन को आगे बढ़ाते हुए कटघोरा चुनाव में एएसपी की चर्चा मतदाताओं का मूड चेंज कर रही है।
बात धन्ना सेठों के नगर की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की चर्चा अचानक सभी मुद्दों का खेल बिगड़ रहा है। नगरवासियों की डिमांड को राज ने पूरा करने के संकल्प लेकर चुनावी गेम चेंजर साबित करने माहौल बना दिया है। पूर्ववर्ती सरकार ने कटघोरा में एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर के पदस्थापना की घोषणा थी तो जिला बनाने की मांग करने वालों को तपती धूप में हल्की बारिश बूंदे मिली कि चलो आंदोलन हुआ तो कुछ तो प्रतिफल मिला।सरकार के वायदे पर एएसपी की पोस्टिंग तो हुई लेकिन कटघोरा में मुख्यालय नहीं बन पाया । लिहाजा आज भी सौ किलोमीटर दूर से पसान क्षेत्र की जनता अपनी दुखड़ा सुनाने कोरबा पुलिस मुख्यालय का चक्कर लगाते हैं। एएसपी मुख्यालय नहीं होने से जिन मामलों का निपटारा एसडीओपी कार्यालय से नहीं हो पाता उसके लिए कोरबा में एसपी आफिस के लिए बिचौलियों का सहारा लेना पड़ता हैं। स्थानीय नागरिको की समस्या को चुनाव में राज ने मुद्दा बनाकर कटघोरा में एएसपी की पोस्टिंग के साथ मुख्यालय खुलवाने का संकल्प लिया है। नेता जी का ये संकल्प कटघोरा के सभी संकल्पों पर भारी पड़ रहा हैं। उनके बातो और इरादों को देख युवा मतदाता कहने लगे है गेम चेंजर बनो दोस्त,क्योंकि ये दुनिया पहले से ही खिलाड़ियों से भरी हुई है..!