देश

Tragic Accident : अमेरिका में सड़क हादसे में हैदराबाद के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत…!

दो मासूम बच्चे भी शामिल

डलास/हैदराबाद, 08 जुलाई। Tragic Accident : अमेरिका में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में भारत के हैदराबाद निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब परिवार अपनी छुट्टियां बिताकर अटलांटा से डलास लौट रहा था।

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय पुलिस के अनुसार, डलास में आधी रात के समय यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब एक मिनी ट्रक गलत दिशा में चलते हुए उस कार से टकरा गया जिसमें परिवार सफर कर रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई और उसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कौन थे मृतक?

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चों के रूप में हुई है। यह परिवार हैदराबाद से अमेरिका छुट्टियां मनाने आया था और अटलांटा में रिश्तेदारों से मिलने के बाद लौट रहा था।

फोरेंसिक जांच जारी

हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार पूरी तरह राख में तब्दील हो गई। पुलिस ने बताया कि शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि पहचान के लिए डीएनए जांच पर विचार किया जा रहा है। फिलहाल अवशेषों को फोरेंसिक टीम को सौंप दिया गया है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

  • सितंबर 2024 में डलास में ही एक ट्रक ने SUV को टक्कर मारी थी, जिसमें चार भारतीयों की मौत हो गई थी।
  • अगस्त 2024 में टेक्सास में एक भारतीय दंपत्ति और उनकी बेटी की मौत हुई थी, जबकि उनका बेटा बच गया था।

क्या कहती है यह घटना?

बार-बार हो रही ऐसी घटनाएं अमेरिका में सड़क सुरक्षा (Tragic Accident) को लेकर चिंताओं को बढ़ा रही हैं, खासकर भारतीय प्रवासियों और पर्यटकों के बीच। ट्रकों की तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी ने कई भारतीय परिवारों की खुशियां छीन ली हैं। पूरे भारत और प्रवासी भारतीय समुदाय ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीड़ित परिवार के परिजनों के साथ भारतीय दूतावास संपर्क में है और मदद के प्रयास जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button