कांकेर

Deputy CM : अरुण साव ने कोरबा जिले को दी 15 करोड़ से अधिक की विकास सौगात…बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की सौगात

पाली-बांकीमोंगरा में किया लोकार्पण और भूमिपूजन

कोरबा, 06 जुलाई। Deputy CM : छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने शनिवार को अपने एकदिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान नगर पंचायत पाली और नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में आयोजित भव्य कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने लगभग 7.5 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन और 67 लाख से अधिक के कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पालीवासियों को 2 करोड़ और बांकीमोंगरा के लिए 11 करोड़ के अतिरिक्त विकास कार्यों की सौगात देने की घोषणा भी की।

पाली में जनता को मिली बहुप्रतीक्षित पुल निर्माण की सौगात

पाली नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 में स्थित पुराने पुल की जगह नवीन पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। कार्यक्रम में मंच से इस मांग को गंभीरता से लेते हुए श्री साव ने पुल निर्माण की घोषणा की, जिससे स्थानीय जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई।

पाली में घोषित विकास कार्यों में शामिल:

  • 1 करोड़ की लागत से एक नया पुल निर्माण

  • 25-25 लाख की लागत से सर्व कलार समाज एवं साहू समाज के लिए सामुदायिक भवन

  • 1 करोड़ रुपये डीएमएफ मद से अन्य विकास कार्यों के लिए

बांकीमोंगरा में 11 करोड़ की सौगात:

  • 8 करोड़ रुपये की लागत से जल आवर्धन योजना

  • 3 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपी गई

  • मिशन क्लीन सिटी के तहत स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख जनप्रतिनिधि और अधिकारी:

  • कैबिनेट मंत्री श्री लखनलाल देवांगन

  • विधायक श्री तुलेश्वर मरकाम (पाली-तानाखार)

  • विधायक श्री प्रेमचंद पटेल (कटघोरा)

  • महापौर संजू देवी राजपूत

  • कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि

उपमुख्यमंत्री साव ने कहा,“राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। हम जो वादा करते हैं, उसे निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पाली-तानाखार क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों और बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए विशेष योजनाएं लागू की गई हैं। युक्तियुक्तकरण नीति से अब दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूलों में नियमित शिक्षक मिल पा रहे हैं।”

अन्य घोषणाएं और उपलब्धियां:

  • पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 8 उपस्वास्थ्य केंद्रों का भूमिपूजन

  • डीएमएफ मद से 143 करोड़ रुपये की लागत से चारों विधानसभा क्षेत्रों में सड़क निर्माण

  • नगरीय निकायों के लिए 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत

  • राज्यभर में 18 लाख आवासों की स्वीकृति, 21 क्विंटल प्रति एकड़ की दर से धान खरीदी

  • महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह ₹1,000 की आर्थिक सहायता

कैबिनेट मंत्री देवांगन बोले, “मोदी गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा कर रही है। जनकल्याण और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है।”

विधायक मरकाम और पटेल ने क्या कहा, दोनो विधायकों ने विकास की गति को पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में 10 गुना तेज बताते हुए सरकार की योजनाओं की सराहना की और क्षेत्र के हर वर्ग के लिए योजनाओं के लाभ को रेखांकित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button